cover

राजकीय इंटर कॉलेज, सिलपाटा, उप तहसील आदिबद्री, ब्लॉक गैरसैण के जर्जर भवनों के संदर्भ में कार्यवाही हेतु ज्ञापन

 













प्रति,

1.     श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय

उत्तराखंड शासन, देहरादून

2.     श्रीमान शिक्षा मंत्री

प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा

उत्तराखंड शासन, देहरादून.

3.     सचिव महोदया

प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा

उत्तराखंड शासन, देहरादून

4.     निदेशक महोदया,

विद्यालयी शिक्षा निदेशालय, देहरादून

5.     श्रीमान अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक)

  गढ़वाल मण्डल (पौड़ी)

6.     जिलाधिकारी महोदया,

चमोली (गढ़वाल)

7.     श्रीमान मुख्य शिक्षा अधिकारी

चमोली(गढ़वाल)


 

 

विषय : राजकीय इंटर कॉलेज, सिलपाटा, उप तहसील आदिबद्री, ब्लॉक गैरसैण के जर्जर भवनों के संदर्भ में कार्यवाही हेतु

 






 


महोदय / महोदया,

               आपके संज्ञान में लाना है कि चमोली जिले के गैरसैण ब्लॉक की आदिबद्री उपतहसील के राजकीय इंटर कॉलेज, सिलपाटा की दशा अत्यंत जर्जर एवं दयनीय हो चुकी है.

महोदय, उक्त विद्यालय 2006 में जूनियर से हाई स्कूल के रूप में उच्चिकृत हुआ और 2014 में उत्तराखंड शासन ने इस विद्यालय को इंटर कॉलेज के रूप में उच्चिकृत कर दिया. परंतु विडंबना यह है कि उक्त विद्यालय के पास आज तक इंटर कॉलेज के रूप में कोई भवन नहीं है, जूनियर के भवन से ही काम चलाया जा रहा है. उक्त भवन बीते वर्ष की बरसात और इस बरसात में मलबा आने के कारण इतना क्षतिग्रस्त हो गया है कि वहां बच्चों को बैठा पाना नामुमकिन है. 2014 से अब तक  जिला योजना के तहत उक्त विद्यालय में चार कक्षों के निर्माण की स्वीकृति मिली थी, जिसमें से दो इस बरसात में क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (रमसा) के तहत विद्यालय को कला कक्ष, क्राफ्ट कक्ष और पुस्तकालय कक्ष का निर्माण हुआ. लेकिन बेहद अफसोसजनक है कि विद्यालय के पास इंटर कॉलेज के रूप में कोई कक्षा कक्ष नहीं हैं. कला कक्ष और पुस्तकालय कक्ष भी स्लाइडिंग जोन में हैं.







उक्त विद्यालय की स्थिति यह है कि यदि विद्यालय में कक्षाएं संचालित करने की नौबत आई तो विद्यालय के पास कक्षाएं संचालित करने के लिए जगह ही नहीं है, जो है वो भी मलबे की चपेट में है.








अतः महोदय / महोदया से निवेदन है कि इस प्रकरण में तत्काल हस्तक्षेप करते हुए उक्त विद्यालय को सुरक्षित स्थान पर निर्माण तथा निर्माण होने तक कोई सुरक्षित भवन विद्यालय संचालन हेतु आवंटित किया जाये.







 

सधन्यवाद,


सहयोगाकांक्षी

इन्द्रेश मैखुरी

गढ़वाल सचिव

भाकपा(माले)


 

 

 

 

Post a Comment

0 Comments