cover

इलाज में लापरवाही पर हो कार्यवाही

 







प्रति, 

श्रीमान पुष्कर सिंह धामीजी 

मान0 मुख्यमंत्री

उत्तराखंड सरकार


विषय - कर्णप्रयाग उपजिला चिकित्सालय में सरकारी लापरवाही से हुई प्रीति की दुःखद मृत्यु पर अपील


महोदय ,

सितम्बर माह के तीसरे हफ्ते में कर्णप्रयाग गांधीनगर के श्री मोहनलाल जी की होनहार बिटिया बुखार से पीड़ित होकर कर्णप्रयाग उपजिला चिकित्सालय में भर्ती हुई थी,दो दिन भर्ती रहने के बाद उसकी तबीयत सुधर रही थी ,लेकिन तीसरे दिन अचानक किसी इंफ्यूजन से उसे रिएक्शन हो गया उसे उल्टी में हरे रंग का पानी निकला, और उसकी हालत बिगड़ गयी,अस्पताल ने हालत बिगड़ती देख बिना कोई जांच इलाज के उसे आनन फानन में रेफर किया उसे मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में भी इलाज नही मिला और उसे आगे रेफेर कर दिया गया ,श्रीनगर से आगे देवप्रयाग के आस पास उसकी दुःखद मृत्यु हो गयी,यह अत्यंत अफसोसजनक है कि ठीक हो चुके मरीज को सरकारी लापरवाही के कारण मौत के मुह में जाना पड़ा .









2. प्रीति अपने घर का बेटा थी अपने बीमार पिता और माँ के बुढ़ापे का सहारा थी ,बहुत होनहार बिटिया थी ,एमएससी के पश्चात प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी,अपने परिवार ,अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकती थी,किंतु अस्पताल की लापरवाही ने उसकी जान ले ली ,उसके माँ बाप की लाठी छीन ली ,

बदहाल चिकित्सा व्यवस्था और अस्पताल की लापरवाही से हुई इस मौत के लिये हम पूरे चिकित्सा महकमे और सरकारी तंत्र को जिम्मेदार मानते हैं और इसके लिए सरकार से निम्नलिखित मांग करते हैं ,

1. इस लापरवाही के लिए निष्पक्ष जांच कर दोषी कर्मियों को शीघ्र जिम्मेदारी फिक्स करते हुऐ दंड दिया जाये

2. प्रीति के असहाय परिवार को 20 लाख मुआवजा दिया जाये 

3. प्रीति की छोटी बहन जो कि इंटरमीडिएट में है उसे उसकी योग्यतानुसार सरकारी नौकरी दी जाये जिससे वो अपने बीमार पिता और माँ की देख रेख अच्छे से कर सके 

4. सिमली बेस अस्पताल को शीघ्र पूर्ण व्यवस्थाओं के साथ संचालित किया जाये, और इसे मेडिकल कॉलेज में उच्चीकृत किया जाये 

5.कर्णप्रयाग उपजिला अस्पताल में व्याप्त हर स्तर की अनियमितता को समाप्त कर एक पारदर्शी व्यवस्था कर्णप्रयाग उपजिलाचिकित्सालय समेत उत्तराखण्ड के समस्त सरकारी अस्पतालों में कायम की जाये जिससे एक गरीब जरूरतमंद आम व्यक्ति का सरकार में कुछ भरोसा कायम हो सके 

उक्त मांगों को शीघ्रता से पूर्ण किया जाये ,

निवेदक

इंद्रेश मैखुरी 

राज्य सचिव ,

भाकपा (माले)

उत्तराखंड 


सुभाष गैरोला

पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष 

कर्णप्रयाग


अरविंद चौहान 

संयोजक , 

परिवर्तन यूथ क्लब 

कर्णप्रयाग


प्रतिलिपि सूचनार्थ एव कार्यवाही हेतु

1. माननीय स्वास्थ्य मंत्री, उत्तराखंड सरकार- डॉ. धन सिंह रावत जी 

2. माननीय विधायक कर्णप्रयाग- श्री अनिल नौटियाल जी

3. माननीय विधायक थराली- श्री भोपालराम टम्टा जी 

4. श्रीमान महानिदेशक,चिकित्सा एवं परिवार कल्याण, उत्तराखंड. 

5. श्रीमान जिलाधिकारी, चमोली (गोपेश्वर)

Post a Comment

0 Comments