cover

उत्पात- उन्माद पैदा करने की कोशिश करने वाले तत्वों पर सख्ती से लगाम लगाई जाए

 प्रति,

 1.श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय, 

      उत्तराखंड पुलिस, देहरादून.


2.श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय,  

              टिहरी (गढ़वाल) . 


महोदय, 

          टिहरी जिले के कीर्तिनगर ब्लॉक के  चौरास क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से अल्पसंख्यकों को डरा-धमका कर दुकानें खाली करवाने की सूचना निरंतर प्राप्त हो रही है. आरोप यहां तक लगाया जा रहा है कि स्वयं को धार्मिक या धर्म रक्षक संगठन बताने वाले लोग, पुलिस चौकी में ही जबरन अल्पसंख्यकों से लिखवा ले रहे हैं कि वे अपनी मर्जी से दुकान खाली कर रहे हैं.








महोदय, यह अत्यंत गंभीर मामला है. किसी को भी इस तरह से अल्पसंख्यकों के जीवन और जीविका पर हमला करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. तत्काल इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जानी चाहिए, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले तत्वों पर कठोर कार्यवाही की जाए और  इस प्रकरण में चौरास पुलिस चौकी की भूमिका की भी जांच की जानी चाहिए.


प्रदेश में कानून का शासन कायम रहे, इसके लिए उत्पात- उन्माद पैदा करने की कोशिश करने वाले तत्वों पर सख्ती से लगाम लगाई जानी चाहिए.

सधन्यवाद, 


सहयोगाकांक्षी

इन्द्रेश मैखुरी

राज्य सचिव, भाकपा (माले) 

उत्तराखंड.


(यह ज्ञापन 10 अगस्त 2024 को व्हाट्स ऐप के जरिये भेजा गया) 

Post a Comment

0 Comments