cover

उत्तरकाशी प्रकरण में पुलिस महानिदेशक से मिला प्रतिनिधिमंडल, सांप्रदायिक तत्वों पर लगाम लगाने की मांग

 


उत्तरकाशी की वैध जामा मस्जिद को सांप्रदायिक तत्वों द्वारा तोड़ने की घोषणा के खिलाफ एक प्रतिनिधिमण्डल उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक श्री अभिनव कुमार से मिला.श्री अभिनव कुमार ने आश्वस्त किया कि शरारती तत्वों पर नकेल कसी जायेगी. उन्होंने प्रतिनिधिमण्डल के सामने ही फोन से उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक को ममले में सख्त कार्यवाही करने को कहा.







पुलिस महानिदेशक महोदय को दिया गया ज्ञापन निम्नलिखित है  : 


प्रति, 

      श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय, 

           उत्तराखंड पुलिस, देहरादून.


महोदय, 

           प्रदेश में कतिपय सांप्रदायिक तत्वों द्वारा लगातार उन्माद और घृणा पैदा करने की कोशिश की जा रही, अल्पसंख्यकों के व्यवसायिक प्रतिष्ठानो और धर्म स्थलों को निरंतर निशाना बनाने की कोशिश की जा रही है.

ऐसा ही एक मामला उत्तरकाशी की जामा मस्जिद का है. कुछ सांप्रदायिक तत्व मस्जिद को अवैध बता कर उसके विरुद्ध अभियान चलाए हुए हैं,  मस्जिद को अवैध बता कर उसे तोड़ने का आह्वान किया जा रहा और कल 24 अक्टूबर 2024 को मस्जिद के खिलाफ प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है.

महोदय, उक्त मस्जिद के संदर्भ में जिला प्रशासन, उत्तरकाशी स्पष्ट कर चुका है कि मस्जिद सरकारी जमीन पर नहीं बनी है और ना ही अवैध है. इस संदर्भ में जिलाधिकारी महोदय उत्तरकाशी के आदेशों के क्रम में भटवाड़ी के उपजिलाधिकारी महोदय की जांच से भी मस्जिद की वैधता की पुष्टि हुई है.

लेकिन उसके बावजूद कतिपय सांप्रदायिक उन्मादी तत्वों द्वारा कल 24 अक्टूबर को मस्जिद के ध्वस्तीकरण के लिए लोगों को इकट्ठा होने का आह्वान किया जा रहा है.

महोदय से निवेदन है कि उत्तरकाशी की जामा मस्जिद और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने की कोशिशों पर सख्ती से रोक लगाई जाए. उत्तरकाशी समेत पूरे प्रदेश में सांप्रदायिक उन्माद और घृणा फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध उच्चतम न्यायालय के आदेशों के अनुरूप कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए. 

सधन्यवाद, 

-इन्द्रेश मैखुरी

राज्य सचिव, भाकपा (माले) 


समर भंडारी

राष्ट्रीय परिषद सदस्य, भाकपा


त्रिलोचन भट्ट 

उत्तराखंड इंसानियत मंच


मुशर्रफ अली

अध्यक्ष, अल्पसंख्यक सेवा समिति


अंकित उछोली, 

प्रदेश अध्यक्ष, आइसा


अतुल शर्मा

प्रदेश महामंत्री, सपा


राजेंद्र नेगी

राज्य सचिव, माकपा

Post a Comment

0 Comments